Breaking News

छत्तीसगढ़ से होकर 21 मजदूर पहुंचे झारखंड और वहां जांच में 5 पाजिटिव पाए गए… झारखंड में बताया गया कोरिया जिला के क्वारंटीन सेंटर से आये थे… अब बहस या तो रिपोर्ट छिपाई गई या जांच ही नहीं की गई…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

आज झारखंड में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। यह मामला बेहद उलझा हुआ है। संक्रमित पाए गए ये मजदूर झारखंड के थे, जो कोरिया होकर झारखंड लौटे थे। इसलिए यह बेहद गंभीर है। झारंखड में पलामू जिले के डीसी शान्तनू अग्रहरि का भी कहना है कि सभी कोरिया के क्वारंटीन सेंटर से आये थे। जो मजदूर झारखंड भेजे गए वे 30 दिनों तक छत्तीसगढ़ में क्वारंटीन रहे। इसे लेकर बहस छिड़ी है या तो रिपोर्ट छिपाई गई या जांच ही नहीं की गई।

वहां के प्रशासन का कहना है कि ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला के क्वारंटीन सेंटर से आये थे। वहीं स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि ये क्वारंटीन सेंटर से भाग गए थे। अब सच कौन कह रहा है यह जानना कठिन हो गया है। इस बात के ज्यादा आसार हैं कि इन मजदूरों की जांच रिपोर्ट छिपाई गई।

मजदूरों के क्वारंटीन सेंटर आने के दावे पर बहस छिड़ी हुई है। यदि मजदूर क्वारंटीन सेंटर से निकले थे तो राज्य सरकार ने पॉज़िटिव होने के बाद भी न तो इन लोगों की सूचना झारखंड सरकार को दी और ना ही इनका इलाज करना जरुरी समझा।

झारखंड में मौजूद पत्रकार पंकज शॉ कहते हैं कि जिन झारखंड के क्वारं​टीन सेंटर के एक मजदूर से बात हुई है जिसने बताया कि ये सभी 30 अप्रेल को छत्तीसगढ़ सरकार की निगरानी के बाद यहां पहुंचे। ये 21 लोगों का एक समूह था। जो नागपुर से निकलने के बाद राजनांदगांव में 15 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहे। ​उसके बाद कोरिया लाया गया जहां 15 दिन रखने के बाद झारखंड बार्डर पर छोड़ा गया। फिलहाल सभी मजदूरों को झारखंड में रखा गया है। जांच और उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!