District Bastar (Jagdalpur)

2 जवान कोविड पाजिटिव…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 28 दिसम्बर.  कोविड के नए वैरिएंट के फैलने के खतरे के बीच बस्तर जिले में दो जवान कोविड पॉजिटिव मिले हैं। जो दो जवान कोविड पॉजिटिव हुए उनमें से एक में कोविड के सिंपटम्स देखे गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि महारानी हास्पिटल में एक जवान सर्दी-खांसी व कोविड के लक्षण वाली शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंचा था। इसके बाद जवान का एंटीजन किट से कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला। ट्रेवल हिस्ट्री में जवान ने बताया कि वह तीन दिन पहले ही दक्षिण भारत से वापस लौटा है और वहां से आने के बाद ही कोविड वाले लक्षण दिखने लगा तो वह जांच के लिए हास्पिटल आ गया। इसके अलावा जवान ने डॉक्टरों को बताया कि उसके साथी जवान लगातार उसके संपर्क में हैं।

इसके बाद साथी जवानों का भी कोविड से एंटीजन टेस्ट किया गया तो यहां भी एक जवान पॉजिटिव निकल गया है, हालांकि इस जवान में कोविड के कोई लक्षण नहीं दिख रहा था। दो जवानों के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद दोनों जवानों को होम आइसोलेशन में  रखा गया है। दोनों जवानों की स्थिति सामान्य है और उन्हें कोविड की दवा दी जा रही है। गौरतलब है कि बस्तर जिले में पिछले छह महीने से कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। छह महीने बाद दो जवान पॉजिटिव मिले हैं।
सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे जिले में कोविड की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है अलग-अलग हास्पिटल में पहुंचने वाले कोविड के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन किट से अनिवार्य तौर पर जांच की जा रही है।
error: Content is protected !!