CG AsemebelyState News

छत्तीसगढ़ में 12 कांग्रेस विधायक संसदीय सचिव पद की शपथ लेंगे मंगलवार की शाम…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में भी विधायकों में पद का संतुलन बनाने के लिए संसदीय सचिव नियुक्ति पर अंतिम मुहर लग गई है। 12 विधायकों को मंगलवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इनमें तीन महिला विधायक हैं। जिन ज़िलों से मंत्री नहीं है उन इलाक़ों से प्रतिनिधित्व देकर संतुलन बनाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस के तहत विधायकों का चयन हुआ है। इसमें बस्तर से दो विधायकों को संसदीय सचिव का पद मिल सकता है।

तीन महिला विधायकों में तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह शामिल बताई गई हैं। जबकि सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के नाम को लेकर गतिरोध की खबरें हैं। वहीं बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के नाम की भी चर्चा है। बस्तर से नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और जगदलपुर के रेखचंद जैन को संसदीय सचिव का पद मिलने की प्रबल संभावना है। दुर्ग संभाग में फिलहाल किसी अन्य को पद देकर असंतुलन से बचने की कोशिश की जा सकती है।

12 विधायकों के संसदीय सचिव पद की शपथ लेने के साथ ही निगम मंडल में अटकी नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो जाएगा। विधायकों को मैनेज करने के बाद कार्यकर्ताओं को पद देकर प्रदेश में स्थिर राजनीतिक संतुलन की कोशिश चल रही है।

इम्पेक्ट लगातार…

छत्तीसगढ़ में सत्ता के बैक डोर एंट्री की सूची फाइनल… कभी हो सकती है घोषणा… संर्घष की बुनियाद पर मिलेगा कद और पद…
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में विधायकों पर LIB रख रही नज़र… बस्तर में असंतोष की सुगबुगाहट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!