SportsState News

बीसीसीआई ने लगाई मुहर- इस साल वीवो नहीं होगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर…

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर वीवो नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और वीवो ने आईपीएल 2020 सीजन के लिए करार खत्म कर दिया है। भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के चलते पहले से ही ऐसा होना तय माना जा रहा था और अब इस फैसले पर मुहर भी लग गई है। अब आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर कौन होगा, यह देखना होगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि चीनी फोन मेकर कंपनी वीवो, आईपीएल के इस सीजन में टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी। 

बीसीसीआई ने साफ किया कि 2020 टूर्नामेंट के लिए यह डील फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आईपीएल इस साल 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 2 अगस्त को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में हालांकि कहा गया था कि वीवो टाइटल स्पॉन्सर बना रहेगा, लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध हो रहा था। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये (प्रत्येक साल करीब 440 करोड़ रुपये) में आईपीएल स्पॉन्सरशिप के अधिकार हासिल किए थे।

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने एसओपी भी फ्रेंचाइजी टीमों को सौंप दी है। आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!