Global

अभी भी जमा सकते हैं 2000 के नोट… कहां, कैसे और कब तक? देखें पूरी डिटेल…

इम्पैक्ट डेस्क.

अगर आपके पास 2000 के नोट अब भी जमा करने से रह गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट रजिस्टर्ड या बीमित डाक के जरिए आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं। यह तरीका बिलकुल सुरक्षित है। आरबीआई ने यह सलाह लंबी कतार में लगने से बचने के लिए जारी की है।

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. ने कहा कि हम ग्राहकों को सबसे सहज व सुरक्षित तरीके से उनके खाते में सीधे राशि जमा कराने के वास्ते बीमाकृत डाक के जरिए 2,000 रुपये के नोट भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह उन लोगों के लिए एक आसान विकल्प है, जो आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहते हैं।

ऐसे भेज पाएंगे डाक से

आरबीआई ने इसके लिए फॉर्म का प्रारूप भी जारी किया है। इस फॉर्म को आरबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भरकर आरबीआई के 19 संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजना होगा। फॉर्म में बताना होगा कि जिस खाते में 2000 रुपये के नोट भेज रहे हैं, उसकी केवाईसी हुई है या नहीं। 

भेजे गए नोट अगर नकली पाए जाते हैं तो आरबीआई के पास पूरा अधिकार है कि वो पुलिस में सूचना दे सकता है। इसके साथ ही जिस खाते में नोट भेजे जा रहे हैं वो अगर गलत पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आरबीआई की नहीं होगी।

इस तरीके से भी जमा कराएं

आरबीआई बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने के लिए ट्रिपल लॉक रिसेप्टेकल (टीएलआर) सुविधा भी दे रहा है। इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालयों में विशेष ड्रॉप बॉक्स रखे गए हैं, जिनमें लिफाफे में बंद 2000 के नोटों को जमा किया जा सकता है।
इससे लोगों को कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। टीएलआर सुविधा के लिए ग्राहकों को काउंटर में फॉर्म मुहैया कराया जाएगा, जिसे भरना होगा। क्षेत्रीय निदेशक ने रोहित पी. ने बताया कि अकेले दिल्ली कार्यालय को अब तक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं।

खाते में जमा करेगा आरबीआई

रोहित पी. ने कहा कि टीएलआर और बीमित पोस्ट दोनों विकल्प अत्यधिक सुरक्षित हैं और जनता के मन में इन विकल्पों को लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक के जरिए और टीएलआर से प्राप्त हुए 2000 के नोटों को संबंधिक ग्राहक के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
आरबीआई कार्यालयों में ही जमा होंगे:  गौरतलब है कि आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इन नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समयसीमा अंतिम तिथि सात अक्टूबर थी। इसके बाद लोगों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में नोट बदलने या जमा कराने का मौका दिया गया है। हाल ही में खबरें आई हैं कि 2000 के नोट बदलवाने के लिए आरबीआई कार्यालयों के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है।

error: Content is protected !!