Breaking News

कौन बनेगा मुख्यमंत्री आज होगा तय… पर्यवेक्षक पहुंचे कुशाभाउ ठाकरे परिसर… दोपहर 12 बजे बैठक…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब आज लोगों को मिल जाएगा। इसे चुनने के लिए बीजेपी की ओर से नियुक्त तीन पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच गए हैं। अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधी बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। दोपहर 12 बजे होने वाली बीजेपी विधायक दल की़ बैठक में तीनों ऑब्जर्वर शामिल होंगे। चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी कुछ देर पहले ही रायपुर पहुंचे हैं।

एयरपोर्ट पर बीजेपी के सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव समेत कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। मांडविया यहां से बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ शनिवार रात को ही रायपुर पहुंच चुके हैं। सीएम के नाम के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि नाम चौंकाने वाला हो सकता है, इंतजार पर्यवेक्षकों के फैसले का है।

विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे तीनों ऑब्जर्वर

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 पर्यवेक्षकों अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की नियुक्ति की है। तीनों पर्यवेक्षक आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे।

रायपुर पहुंचे ओम माथुर ने कहा कि, निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे क्या निर्णय लेते हैं हम उसके इंतजार में है। कोई फॉर्मूला तय नहीं है, जो सिस्टम पार्लियामेंट बोर्ड ने लिया होगा, वह वे लेकर आ रहे हैं। लोकसभा में भी संपूर्ण सूपड़ा साफ कांग्रेस का होने वाला है। वहीं जब पूछा गया कि, ओम माथुर को हम राजस्थान में आगे देख रहे हैं क्या तो उन्होंने मजाक में कहा कि, अभी तो आप हमें छत्तीसगढ़ में देख रहे हैं।

error: Content is protected !!