Big news

विक्रम किर्लोस्कर : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन का निधन… 64 की उम्र में ली अंतिम सांस…

इम्पैक्ट डेस्क.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। आज (बुधवार) को बेंगलुरू केहेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे किया जाएगा। विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। कंपनी की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना के में कहा गया कि वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का असामयिक निधन हो गया। यह सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

बायोकॉन की एक्सक्युटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार ने इस मौके पर कहा, विक्रम के चौंकाने वाले निधन से वह टूट गई हैं। वह एक ऐसे प्यारे और सच्चे मित्र थे, जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी। मैं उनकी पत्नी गीतांजलि व बेटी मानसी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।

error: Content is protected !!