viral news

पर्यावरण बचाने युवक की अनोखी यात्रा : 60 दिनों में 5 हजार किलोमीटर साइकिल चला कर ली 49 जिलों की यात्रा…

इम्पैक्ट डेस्क.

जल-जंगल और जमीन बचाने का उद्देश्य लेकर लोगों में चेतना जागृत करने सिवनी जिले के 25 वर्षीय रोहित सिरसाम साइकिल से मध्यप्रदेश के भ्रमण पर निकले हैं। पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चेतना जगाने के लिए निकले रोहित उमरिया पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि उनकी अब तक पांच हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी हो चुकी है। इसमें मध्यप्रदेश के 49 जिले की यात्रा पूरी हुई है। कुछ ही दिनों में अन्य शेष तीन जिले पूरे कर यात्रा का समापन  सिवनी के पेंच में करेंगे। 

कहां से शुरू हुई यात्रा 
रोहित सिरसाम मूलतः मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के हैं। रोहित ने बताया कि जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए उन्होंने सिवनी के पेंच से यात्रा शुरू की है। अब तक यात्रा के 60 दिन पूरे कर वे कुछ दिनों में इस यात्रा का समापन पेंच से ही करेंगे। समापन के साथ ही उनके 52 जिलों की यात्रा पूरी होकर प्रदेश भ्रमण समाप्त हो जाएगा। रोहित ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 49 जिले और तक़रीबन 5 हजार कि.मी. से ज़्यादा दूरी का सफर साइकिल से तय किया जा चुका है। इसमें उनके लिए वन विभाग भी मददगार साबित हो रहा है। वन विभाग द्वारा ठहरने और कैम्पेन करने में कई जगह मदद की गई। 

साइकिल से यात्रा की वजह 
पर्यावरण की चिंता लेकर साइकिल से मध्यप्रदेश भ्रमण पर निकले रोहित सिरसाम ने बताया कि उनकी यात्रा जल, जंगल और जमीन बचाने को लेकर हर व्यक्ति और समाज में जागरूकता लाना है। प्रकृति संवारने और प्रदेश के खुशहाली के लिए जंगल और बाघ बचाने का संदेश लेकर सायकिल से भ्रमण पर निकले हैं। उनका कहना है कि यदि अभी से पर्यावरण के प्रति कोई ठोस कार्य नहीं किया गया तो आने वाला समय कठिनाइयों से भरता चला जायेगा। प्रकृति के लिए एक पेड़ लगाना आज के समय की मांग हैं। 

कैम्पेन लगाकर देते हैं सीख 
यात्रा के दौरान रोहिक इसी बीच एक छोटा सा कैम्पेन लगाकर भी लोगों को जल, जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही एक पेड़ लगाने का आग्रह भी करते हैं। प्रदेश और पर्यावरण की खुशहाली का बीड़ा उठाकर साइकिल से लोगों को सन्देश देने वाले इस 25 वर्षीय युवक का कहना है, कि यदि प्रकृति की रक्षा नहीं की गई, तो आने वाला जीवन और भी संघर्षशील और कठिनाई से भरा होगा।

error: Content is protected !!