cricket

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसी महीने भारत दौरे पर आ रही, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसी महीने भारत दौरे पर आ रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी को हैदराबाद में होगा, लेकिन इंग्लैंड ने 10 दिन पहले ही जबर्दस्त तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड ने भारतीय दौरे की तैयारी के लिए अबुधाबी में प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की इस सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो रही है। नवंबर 2023 में स्टोक्स को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी और अब वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम में स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रेंडन मैक्कलम के हेड कोच बनने के बाद से बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

इंग्लैंड का बैजबॉल अंदाज (टेस्ट क्रिकेट में तेजी से खेलना) काफी पसंद किया गया, लेकिन इसकी असली अग्निपरीक्षा भारत में देखने को मिल सकती है। भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर इंग्लिश बल्लेबाज किस तरह से निडर होकर खेलते हैं, यह हर क्रिकेट फैन देखना चाहेगा। इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अबूधाबी में इंग्लैंड टीम के प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसका कैप्शन है, 'फिर से साथ, तैयारियां और बिल्डिंग… लोकेशन- अबूधाबी, #INDvENG'

England Test Squad for India Tour- हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, गस एटिंक्सन, शोएब बशीर, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

India Test Squad against England Test Series- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, श्रीकर भरत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान।

(भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया है)

 

error: Content is protected !!