District Beejapur

शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस मनाएगा आदिवासी समाज… 10 दिसम्बर को वीरनार गोरला चौक में कार्यक्रम की तैयारी…

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। अमर शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस 10 दिसम्बर को भोपालपट्टनम के वीरनार गोरला चौक में आदिवासी समाज व गोंडवाना समाज के संयुक्त कार्यक्रम में शहादत दिवस मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक तलांडी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आयोजन को सफलता पूर्वक मनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमे अध्यक्ष पालदेव आनंद राव, उपाध्यक्ष शंकर सडमेक, काका महेंद्र, चंद्रशेखर वासम, पालदेव निमैया, सचिव संतोष टिंगे, दसरथ चिंतुर, कोषाध्यक्ष टोकुल इलैया, नागेश गोरला सहित कार्यकारणी सदस्य संजय मरपल्ली, अनिल पामभोई, रामचन्द्रम यालम, तुलसीराम, वासम समैया, एट्टी जितेंद्र, रामचन्द्रम कलेम, मट्टी सत्यम, इस्तारी, राममूर्ति, सत्यम, गोटे गणपत, शंकर, देवर नरसिंह, मिच्चा इलैया, वासम कन्हैया, टिंगे लाला, विजय, बचैया तथा संरक्षक मंडल में अशोक तलांडी, अल्वा मदनैया, शशिकला ध्रुव, कंडिक नारायण, भरत देहारी सहित कोर समिति का भी गठन किया गया है।

अशोक तलांडी ने बताया कि 10 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे माता गुड़ी ग्रामदेवता की सेवा अर्जी के बाद 11 बजे शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा की स्थापना व ध्वजारोहण के बाद समाज प्रमुखों का उद्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समापन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!