RaipurState News

जीवन के लिए यात्रा केस अध्ययन प्रतियोगिता कल के लिए पर्यटन

रायपुर

देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन मंत्रालय द्वारा आये दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक टिकाऊ, लचीला और समावेशी पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में, पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में सेंट्रल नोडल एजेंसी फॉर सस्टेनेबल टूरिज्म (सीएनए-एसटी) ट्रैवल फॉर लाइफ केस स्टडी प्रतियोगिता टूरिज्म फॉर टुमॉरो लॉन्च कर रही है।

टिकाऊ, जिम्मेदार और लचीले पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल फॉर लाइफ के सिद्धांतों के अनुरूप, पर्यटन क्षेत्र में लागू सर्वोत्तम प्रथाओं को पहचानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

परियोजना या पहल नवोन्मेषी और प्रभावशाली होनी चाहिए, जो सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान दे और पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत गोवा रोडमैप में पहचानी गई चुनौतियों का समाधान करे। प्रतियोगिता का उद्देश्य पूरे देश में प्रतिकृति और विस्तार के लिए ऐसी पहलों को संकलित करना, विश्लेषण करना और प्रदर्शित करना है।

error: Content is protected !!