viral news

इस बीमारी से बेटियों को बचाने के लिए बेटों को लगेगी वैक्सीन… जानें क्या होते हैं लक्षण…

इम्पैक्ट डेस्क.

बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए बेटों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ह्ययूमन पैपलोमा वायरस (एचपीवी) से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होता है। इससे बचाव के लिए नौ से 14 साल की लड़कियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के बाद सर्वाइकल कैंसर की आशंका 98 फीसदी तक कम होगी। वहीं अब एचपीवी को रोकने के लिए बेटों को वैक्सीन लगेगी।

यह जानकारी एमएसडी फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक नीलिमा द्विवेदी ने दी। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एचपीवी की वजह से होता है। यह वायरस पुरुषों में पाया जाता है। लिहाजा इसे जड़ से खत्म करने के लिए नौ से 14 साल के लड़कों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। ड्रग कंट्रोल ऑफ इंडिया ने इसकी अनुमित भी दे दी है। इसके बाद कुछ प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की गई है।

– देश में हर आठ मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो रही
-98 फीसदी तक वैक्सीन से कम होगा सर्वाइकल कैंसर
– 01 लाख महिलाएं भारत में हर साल इसकी चपेट में
– 60 हजार महिलाओं की कैंसर जान ले रहा है

इस बारे में बात करते हुए क्वीनमेरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. एसपी जायसवार ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को आसानी से हराया जा सकता है। समय पर इलाज से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। इनके अलावा लोहिया संस्थान की निदेशक, डॉ सोनिया नित्यानंद ने बताया कि सर्वाइकल कैंस से बचाव का तरीका वैक्सीन है। अभिभावत बेटियों को वैक्सीन लगवाएं।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
– पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होना
– व्हाइट डिस्चार्ज होना
– शारीरिक संबंध बनाने के बाद खून आना
– बार-बार यूरिन आना
– पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन
– भूख न लगना या कम खाना
– हल्का बुखार और सुस्ती
– सीने में जलन और दस्त

error: Content is protected !!