TV serial

TMKOC : ‘मुझसे सार्वजनिक माफी मांगें असित मोदी’… तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रोशन सोढ़ी’ की मांग… ये है मामला…

इम्पैक्ट डेस्क.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के असित मोदी और जेनिफरप मिस्त्री वाले मामले में एक नया मोड़ आ गया है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने मांग की है कि असित मोदी उनसे सबके सामने माफी मांगे। मालूम हो कि एक्ट्रेस ने असित मोदी पर सेट पर बुरे बर्ताव और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था।

मुंबई पुलिस ने 20 जून को असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया था। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसी बीच जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया से बात की, और कहा कि वह असित मोदी से पब्लिक के बीच माफी चाहती हैं।

जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझ पर बहुत सारे गंभीर और झूठे आरोप लगाए हैं। अगर मेरे साथ इतनी ही दिक्कत थी, तो इतने लंबे समय तक मुझे बर्दाश्त क्यों किया? दिलकुश के शो छोड़ने के बाद मुझे शो में वापस क्यों लाया गया? मैं यह पहले दिन से कह रही हूं कि मैं उनसे सार्वजनिक माफी चाहती हूं। सोहेल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया? सबसे पहले तो मैं अब्यूसिव हूं, फिर उनका करीबी दोस्त हूं और मैंने ही उनकी आध्यात्म में मदद की।’

वहीं जेनिफर ने इससे पहले भी मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा था कि वह असित मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने एक वकील की मदद भी ली थी। 8 मार्च को उन्होंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज तीनों को नोटिस भेजा था। यही नहीं जेनिफर मिस्त्री ने सभी सरकारी अधिकारियों को मेल करके एक रजिस्ट्री भी भेजी। लेकिन एक्ट्रेस को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।’

इस पूरे मामले कि बात करें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था। 15 साल बाद शो से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर मानसिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने निर्माता मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।

error: Content is protected !!