Politics

जब तक नहीं बदलेगी सरकार, मेरा रात का खाना बंद… BJP प्रदेश अध्यक्ष पूनियां की शपथ…

इंपैक्ट डेस्क.

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में जब तक पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक वह माला और साफा नहीं पहनेंगे। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूनियां ने शाम का भोजन न करने की भी प्रतिज्ञा कर डाली। 

रैली को संबोधित करते हुए पूनियां ने कहा, ‘मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ दें और भाजपा की सरकार को प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और शाम का भोजन नहीं करूंगा।’ बता दें कि प्रदेश में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं जिसे नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहनना पसंद करते हैं। 

पायलट ने भी ली थी ऐसी ही प्रतिज्ञा
पूनियां ने विश्वास जताया कि वे 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे। एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व व लोकप्रिय नीतियों के साथ राजस्थान में 2023 में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।’ पूनियां चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश में हैं। बता दें कि 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था। दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था।

error: Content is protected !!