Big newsElection

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव… 3 जून से भरे जाएंगे नामांकन, 7 जनपद, 118 सरपंच के लिए 28 को मतदान…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में खाली त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 3 जून से पर्चा दाखिल किए जाएंगे और 28 जून को सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा। 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच तथा 630 पंच पदों के लिए मतदान होंगे। 31 मार्च 2022 की स्थिति में खाली ग्राम व जनपद पंचायतों में उप चुनाव होंगे। घोषणा के साथ संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच तथा 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव होंगे। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का चुनाव एक साथ होंगे। ऐसे ग्राम पंचायत जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक बचा है, वहां पद रिक्त होने की स्थिति में उप चुनाव कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे। चुनाव मतपत्रों से कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही परिणाम तक संबंधित चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

9 जून तक नामांकन, 13 को नाम वापसी का समय 
चुनाव आयोग के मुताबिक निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 3 जून को सुबह होगा। इसी दिन से नामांकन भरे जा सकेंगे। आरक्षण व मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 3 जून को होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 9 जून दोपहर 3 बजे तक है। 13 जून दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान (यदि आवश्यक हो) 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के बाद केंद्रों में ही वोटो की गिनती होगी। परिणामों की घोषणा 30 जून को विकासखंड मुख्यालय में की जाएगी।

error: Content is protected !!