Big newsMarkets

13 रुपये का यह शेयर हुआ ₹271 का… निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹20.33 लाख…

इम्पैक्ट डेस्क.

पूनावाला ग्रुप की फाइनेंस सर्विस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने अपने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने दो साल में ही छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। दो साल में इस शेयर ने 1,926 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न (Stock Return) दिया है। कंपनी के शेयर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर ₹314 तक पहुंच सकता है। बता दें कि इसका लेटेस्ट शेयर प्राइस 271.50 रुपये है। 

शेयर प्राइस हिस्ट्री
22 मई 2022 को यह शेयर एनएसई पर 13.40 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे। अब यह बढ़कर 271.50 रुपये पर आ गए। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1926.12% का रिटर्न दिया है। यानी दो साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे आज 20.33 लाख रुपये मिल जाते। 

कंपनी को हुआ मुनाफा
पूनावाला फिनकॉर्प ने अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत ऋण डिस्ट्रिब्यूशन और बेहतर मार्जिन पर समेकित शुद्ध लाभ में 118% की वृद्धि के साथ 141 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। रिपोर्टिंग तिमाही में आय बढ़कर ₹572 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में ₹ 483 करोड़ थी। बता दें कि पूनावाला फिनकॉर्प और मैग्मा फिनकॉर्प के साथ विलय का एक साल पूरा हो गया है। 

एक्सपर्ट ने दी ‘बाय’ रेटिंग
ब्रोकरेज निर्मल बंग ने कहा कंपनी मजूबत स्थिति में है। शेयरों में तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट ने इसे 314 रुपये के टारगेट प्राइस के बाय रेटिंग दी है। 

error: Content is protected !!