Breaking NewsNational News

भारत में नहीं होगी वैक्सीन की कमी, पूनावाला बोले- पुणे में में जोरों पर है Covishield का उत्पादन

news desk. एक मई से देश में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीन की आवश्यक्ता है। भारत में कोविशिल्ड, कोवाक्सिन और अब स्पूतनिक-V की मदद से लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार रात कहा है कि पुणे में COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन पूरे जोरों पर है।

आपको बता दें कि SII के सीईओ ने पूनावाला ने कल इंग्लैंड में अपने बिजनेस पार्टनर के साथ बैठक की। पूनमवाला ने ट्वीट कर कहा, “इंग्लैंड में हमारे सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ एक बैठक हुई। इस बीच, COVISHIELD का उत्पादन पुणे में पूरे जोरों पर है।

एक प्रमुख उठाते हुए SII ने बुधवार को राज्यों के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन ‘Covishield’ की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक कर दी है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा पूनावाला को देश भर में वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की है।

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर के बीच पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने लेकर अपने ऊपर भारी दबाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है। पूनावाला को भारत सरकार द्वारा इसी सप्ताह ‘वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।

सरकारी सुरक्षा दिए जाने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में पूनावाला ने लंदन के अखबार ‘दि टाइम्स’ के साथ बातचीत में कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बातें की हैं।

सीआईआई भारत में ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनिका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दवाब के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों के अनुसार पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा दी गयी। देश में किसी भी जगह उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में होंगे। इनमें 4-5 कमांडों होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!