cricket

विजेता टीम इंडिया के चैंपियंस हुए मालामाल : देंखे किस खिलाड़ी को कितनी मिली इनाम राशि…

इम्पैक्ट डेस्क.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता है। इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका (IND vs SL) को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड आठवीं इस खिताब पर अपना नाम दर्ज किया। अब चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम मालामाल हो गई है। भारत को लगभग 61.68 लाख रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। वहीं, उपविजेता श्रीलंका को भी लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि मिली है। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 में किसे कितना इनाम मिला…


इन खिलाड़ियों को मिली इतनी इनाम राशि
रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया)
कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द सीरीज (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं)
श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम
श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)
भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (61.68 लाख रुपये)


कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के गेंदबाजों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें कुलदीप यादव का नाम सबसे आगे रहा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5 और फिर श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट अहम समय पर हासिल किए थे। कुलदीप को इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया जिसमें उन्हें 15,000 यूएस डॉलर की प्राइस मनी भी दी गई।

भारत ने कैसे फाइनल जीता
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में चार विकेट लिए और पूरे बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। अपने अगले ओवर में सिराज ने पांच विकेट पूरे किए। हार्दिक ने तीन विकेट लिए और सिराज के हाथ एक और सफलता लगी। कुसल मेंडिस के 17 और दसून हेमंता के 13 रन की बदौलत किसी तरह श्रीलंकाई टीम 50 रन का स्कोर बना सकी। जवाब में भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 263 गेंद रहते 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।

error: Content is protected !!