District Dantewada

क्षत्राणी समाज की वीरांगनाओं ने सावन झुला का किया आयोजन… झुला झुल गाए सावन के गीत, किया नृत्य, जमकर किया सेलिब्रेट…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। नगर में रविवार को क्षत्राणी समाज की वीरांगनाओं द्वारा सावन झुला का आयोजन न्यू दंतेश्वरी धर्मशाला परिसर में किया गया। उक्त आयोजन में समाज की सभी वीरांगनाओं ने सामूहिक हिस्सा लिया और जमकर सावन झुला का आनंद उठाया, सावन के गीत गाए और नृत्य भी किया।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सावन के महिने में महिलाओं द्वारा सावन झुला का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस बार नगर में क्षेत्रीय समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से सावन झुला का आयोजन किया जिसमें समाज की समस्त वीरांगनाओं ने हिस्सा लिया। मांई दंतेश्वरी के परिसर में स्थित धर्मशाला में उक्त आयोजन रखा गया था जहां बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एकत्र हुई और सावन झुला का जमकर आनंद उठाया। महिलाओं ने एक दूसरे को झुला झुलाया और सावन के गीत गाकर जमकर थिरके। सभी महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ अपने हाथों में आकर्षक चूडियां पहन मेहंदी रचा कर आई थीं सभी ने एक साथ हथेली मिलाकर ग्रूपिंग फोटो खिंचाई और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर सुहावने मौसम सावन की ढेर सारी बधाईयां दी और जमकर सेलिब्रेट किया। गौरतलब है
कि वर्ष का श्रावण ही एक मात्र ऐसा माह होता है जिसमें वर्षा भी होती है, हल्की मध्यम ठंड भी पड़ती है, ठंडी बयार भी बहती है और मौसम पूरी तरह सुहावना होता है। वैसे भी सावन कामहिना भगवान शिवजी का सबसे प्रिय महिना माना गया है। सावन में पूरे माह शिवजी की आराधना की जाती है।

error: Content is protected !!