Accident

ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में लिया, चक्के के नीचे आने से 3 की मौत… साइकिल को रौंदते हुए भाग गया चालक…

इंपैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में एक ट्रक (कैप्सूल वाहन) ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक, महिला और एक बच्चा शामिल है। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद वाहन चालक एक साइकिल को रौंदते हुए बिलासपुर की ओर भागा। इसके बाद थोड़ा आगे जाकर पकरिया के पास ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना शिवरीनारायण थाना अंतर्गत नगर पंचायत राहौद के पास हुई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण के रिंगनी निवासी ओम बेसवर भैना (25) अपनी मां गिर्दी भैना (48) और बेटा रामेश्वर भैना (8) के साथ होंडा साइन क्रमांक सीजी 10 एनए 6125 में सवार होकर पामगढ़ की ओर जा रहे थे। वे राहौद-धरदेई के मध्य पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिससे कुछ अन्य लोग भी चपेट में आने वाले थे। लोगों ने इधर-उधर कूद कर अपनी जान बचाई। 

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 
एक साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया, उसकी जान तो बच गई, लेकिन साइकिल ट्रक के अंदर फंस गया। बहुत दूर तक घिसटता हुआ चला गया। ट्रक को अकलतरा ब्लॉक के पकरिया के पास बरामद किया गया है। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। दुर्घटना में मृतकों का शव पूरी तरह क्षत विक्षित हो चुका है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। फिलहाल मौके पर शिवरीनाराण व पामगढ़ पुलिस थाने का बल मौजूद है।

error: Content is protected !!