Tech

डेटा चोरी की टेंशन खत्म, Lexar लाया फिंगरप्रिंट से खुलने वाली पेन ड्राइव…

इंपेक्ट डेस्क.

पेन ड्राइव डेटा ट्रांसफर के लिए काफी काम का गैजेट है। बीते कुछ सालों में पेन ड्राइव में काफी बदलाव हुए हैं। पुराने पेन ड्राइव्स के मुकाबले आज के पेन ड्राइव काफी अडवांस हो गए हैं। पहले के पेन ड्राइव्स में डेटा सेफ्टी को लेकर यूजर काफी चिंतित रहते थे। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। फ्लैश मेमरी सल्यूशन का ग्लोबल लीडर Lexar यूजर्स के लिए एक JumpDrive F35 USB 3.0 नाम की पेन ड्राइव लेकर हाजिर है। इस पेनड्राइन की खास बात है कि यह फिंगरप्रिंट फीचर के साथ आती है। इसमें कंपनी 3000 MB/s का सीक्वेंशियल रीड परफॉर्मेंस ऑफर कर रही है। 

10 फिंगरप्रिंट को स्टोर कर सकते हैं स्टोर
F35 USB 3.0 पेन ड्राइव 256 AES एनक्रिप्शन के साथ आते हैं। यह यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखते हैं। यह कॉन्फिडेंशियल डेटा की सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। इस पेन ड्राइव के कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है। पेन ड्राइव में यूजर अधिकतम 10 फिंगरप्रिंट को स्टोर कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के होने से इस पेन ड्राइव के यूजर्स को पासवर्ड और पिन जैसे पुराने तरीकों की कमी नहीं खलेगी। 

अल्ट्रा फास्ट रिकॉग्निशन फीचर
पेन ड्राइव में कंपनी अल्ट्रा फास्ट रिकॉग्निशन फीचर भी दे रही है। यह एक सेकंड के अंदर यूजर को पेन ड्राइव का ऐक्सेस दे देता है। पेन ड्राइव को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को पेन ड्राइव पर केवल अपनी उंगली रखनी होगी। इस पेन ड्राइव का सेटअप भी बेहद आसान है। इसे यूज कपने के लिए किसी सॉफ्टवेयर ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती। इसका मतलब हुआ कि आप इसे प्लग ऐंड प्ले कर सकते हैं। 
दो स्टोरेज ऑप्शन
यह पेन ड्राइव 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी रीड स्पीड 300MB/s तक की है। कंपनी ने 32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 4500 रुपये रखी है। वहीं, इसका 64जीबी वाला वेरिएंट 6000 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। इसे आप सभी लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 

error: Content is protected !!