Big newsCrime

ATM में कैश डालने गई थी टीम… फायरिंग के बाद लूटा कैश बॉक्स, एक की मौत…

इंपैक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक एटीएम में शुक्रवार को कैश डालने गई एक निजी कंपनी की टीम पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी। इससे दल के एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद लुटेरे उनसे कैश बॉक्स लेकर मौके से फरार हो गये।

घटना जबलपुर के गौरा बाजार थानान्तर्गत तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर करीब दो बजे उस वक्त हुई, जब एक निजी कंपनी के कर्मचारी इस एटीएम में रुपये डालने आए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोपाल खांडेल ने बताया कि इस घटना में राज बहादुर पटेल (45) की मौत हो गई, जबकि अभिलाश यादव एवं राज सिंह घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक निजी कंपनी के ये कर्मचारी कैश बॉक्स के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में नकदी डालने के लिए अंदर गए, उसी वक्त वहां पहले से मौजूद एक बदमाश ने इस टीम पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उसने इन कर्मचारियों से कैश बॉक्स छीन लिया। 

करीब 10 से 20 लाख की लूट
खांडेल ने बताया कि कि बदमाश ने टीम पर करीब 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश कैश बॉक्स को लेकर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि लूटे गए इस कैश बॉक्स में करीब 10 से 20 लाख रुपये रहे होंगे। हालांकि, एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी अभी इसका आकलन कर रही है कि कुल कितने रुपयों की लूट हुई। 

error: Content is protected !!