Breaking NewsMadhya Pradesh

जल विज्ञान में नवाचार के लिए प्रदेश को मिला भारत सरकार का एक्सीलेंस अवॉर्ड

भोपाल

जल विज्ञान में नवाचार के लिए प्रदेश को भारत सरकार का एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में 9 एवं 10 जनवरी 2024 को आयोजित जल विज्ञान परियोजना की राष्ट्र स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी ने जल विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के लिए प्रदेश का चयन किया गया। सचिव जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती देवामुखर्जी ने परियोजना संचालक, जलसंसाधन विभाग आर के गुप्ता को एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग के अधिकारियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये बधाई दी।

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक सहायता प्राप्त जल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय जल सूचना केंद्र (SWIC) की स्थापना कर सतही एवम भू जल के आंकड़ों के एकीकरण, प्रसार के साथ विश्लेषणात्मक सूचना तंत्र विकसित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!