Thursday, May 16, 2024
news update
Big news

बैडमिंटन खेलते वक्त गिर पड़ा खिलाड़ी… देखते ही देखते चली गई जान… हार्ट अटैक से मौत की आशंका…

इम्पैक्ट डेस्क.

इन दिनों कम उम्र में हार्ट अटैक आने के कई केस सामने आ रहे हैं। कभी डांस करते वक्त स्टेज पर हार्ट अटैक से किसी की मौत हो जाती है, तो कभी जिम करते वक्त हार्ट अटैक से किसी की जान चली गई। हाल ही में तेलंगाना में बैडमिंटन खेलते समय एक शख्स की अचानक मौत हो गई।

मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे हैदराबाद के लालापेट स्थित जयशंकर इंडोर स्टेडियम में 38 साल का एक शख्स बैडमिंटन का अभ्यास कर रहा था। कुछ देर अभ्यास करने के बाद वह अचानक कोर्ट में गिर पड़ा। कुछ देर खिलाड़ियों को समझ नहीं आया कि जब वह आदमी गिरा तो क्या हुआ था। वे पास आए और उन्हें उठाने की कोशिश की मगर वह उठा नहीं। शख्स को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति का नाम श्याम यादव है। श्याम हर दिन ऑफिस से लौटने के बाद इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलता था। मंगलवार को भी बैडमिंटन खेलने गया था। परिजनों के मुताबिक श्याम को खेलते समय किसी तरह की शारीरिक परेशानी का पता नहीं चला था। साथी खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ समय उनके साथ अभ्यास किया। लेकिन कोई शारीरिक परेशानी नजर नहीं आई। वह सामान्य रूप से खेल रहा था। खेल के बीच में ही वह कोर्ट पर बेहोश हो गया।

यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना घटी हो। शनिवार को एक शादी इवेंट में डांस करते समय उन्नीस साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। डांस करने के दौरान युवक जमीन पर गिर पड़ा। जब उसे रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के कुछ दिन पहले तेलंगाना में जिम करते वक्त एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!