District Beejapur

महंगाई के ख़िलाफ़ महारैली में शामिल होने बीजापुर जिले के कांग्रेसियों का दल हुआ दिल्ली रवाना… मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और कमरतोड़ महंगाई से आम लोग हताश और परेशान है : विक्रम मंडावी… लालू राठौर ने कांग्रेस का झण्डा दिखाकर बस को किया रवाना…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश की राजधानी नई दिल्ली में 04 सितम्बर 2022 को महंगाई के ख़िलाफ़ महारैली व हल्ला बोल कार्यक्रम है जिसमें देश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में शामिल हो रहे है। महंगाई के ख़िलाफ़ महारैली व हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने बीजापुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर रवाना हो गया है। महंगाई के ख़िलाफ़ महारैली व हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए शनिवार रात रवाना हुए बस को ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने कांग्रेस पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद” के नारे लगाते रहे।

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि “भाजपा और मोदी सरकार की ग़लत नीतियों से लोग हताश और परेशान है देश में आज पेट्रोल, डीज़ल घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की क़ीमत लगातार बढ़ रही है देश में बेरोज़गारी अपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की सरकार के जनहितैषी नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे कम बेरोज़गारी है।”
ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि “देश में जब से भाजपा और मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से भाजपा और मोदी सरकार देश के अपने चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है और उन्हें ही लाभ पहुँचाने में लगी है भाजपा और मोदी सरकार को देश के किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारी, महंगाई, बेरोज़गारी और युवाओं से कोई सरोकार नहीं है लगातार देश में महंगाई बढ़ रहा है लोग भाजपा और मोदी सरकार के महंगाई से त्रस्त और परेशान है, अब देश के लोग भाजपा, मोदी सरकार और महंगाई से छुटकारा चाहते है।”

error: Content is protected !!