District Beejapur

नगरवासियों ने जिस लोहा डोंगरी को निखारा, उसे शराबियों की लगी नजर… बीयर-शराब की खाली बोतलों के साथ स्नैक्स के रैपर से पटा पार्क…

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। सालभर पहले नगर स्थित लोहा डोंगरी को प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के अलावा नगरवासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान के जरिए पार्क के रूप में संवारने का बीड़ा उठाया था, अब उसी लोहा डोंगरी की सूरत बिगड़ती जा रही है। लोहा डोंगरी अब शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। पार्क में जगह-जगह बीयर-अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई है। शराबियों की यह हरकत शाम ढलने के बाद शुरू हो जाती है। शराब की खाली बोतलों के अलावा लोहा डोंगरी स्नैक्स, कोल्डड्रींक्स की खाली प्लास्टिक बोतलों से भी पटने लगा है, जिससे डोंगरी की सूरत अब बिगड़ने लगी है।

ज्ञात हो कि मनवा बीजापुर की कल्पना को साकार करने के लिए सालभर पहले तत्कालीन कलेक्टर रीतेष अग्रवाल ने लोहा डोंगरी को निखारने-संवारने की पहल की थी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों ने मुहिम में भागीदारी निभाई थी। मुहिम के जरिए डोंगरी को विकसित किया गया। पहाड़ी को संवारा गया। पहाड़ी के चारों तरफ वाॅकिंग जोन बनाए गए, साथ ही ट्रैकिंग , निचले हिस्से में पार्क विकसित किया गया, जिसमें झूले, ओपन जिम, व्हाॅलीबाॅल मैदान को विकसित किया गया। इसे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने अपने बीजापुर प्रवास के दौरान नगरवासियों को सौगात स्वरूप दिया, लेकिन सालभर बाद लोहाडोंगरी को शराबियों की नजर लग चुकी है और यह खूबसूरत पार्क अपनी खूबसूरती खो रहा है। जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन को गंभीर होने की दरकार है।

error: Content is protected !!