Big news

बिलासपुर-भोपाल के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट… CM बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमान सेवा का शुभारंभ किया…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। अब भोपाल जाने के लिए ट्रेन में 8 घंटे का सफर तय करने की आवश्यकता नहीं है।  चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में अब भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया।  कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।

लंबे समय से नई फ्लाइट की मांग किया जा रहा था। बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है इसके पहले 01 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है. बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।

error: Content is protected !!