District Beejapur

उचित मूल्य की दुकान में मिलावटी चावल मामले ने पकड़ा तूल… फूड अफसर ने कहा जांच कराएंगे… सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं ने वायरल की तस्वीरे, मचा हड़कंप…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.


बीजापुर। जिले के गोरला पंचायत में सरकारी खाद्य वितरण के उपभोक्ताओं को मिलावटी चावल देने का मामला सामने आया है। 10 किलो की मात्रा में करीब एक किलोग्राम चावल जैसी चीज मिली हुई है जो प्लास्टिक की तरह लगती है। यह मिलावटी चावल पकता नहीं, बल्कि दुर्गन्ध देता है। खाद्य सुरक्षा अंतर्गत यह बड़ा गड़बड़झाला है, जिससे पूरी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। चावल का उठाव करने वाले मिननुर के कई ग्रामीणों ने प्लास्टिक चावल मिले होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों की मानें तो उन्हें जो चावल दिया गया है , उसमे प्लास्टिक मिला हुआ है। गाँव वालों ने चावल घण्टों पानी मे डुबाकर परीक्षण किया, लेकिन मिलावटी चावल के दानों में चिपचिपाहट हो रही है। चावल से निकले प्लास्टिक के चावल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। हालांकि इसके बाद भी प्रशासन हरकत में नही आया है। फिलहाल चावल प्लास्टिक का है या नहीं, यह तो जांच में स्पष्ट हो पायेगा।इसमे चावल बेचने वाले समूह, एफसीआई गोदाम, डीलर की भूमिका है या नहीं, यह सब आगे जांच के बाद ही तय होगा।


इधर पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी बीएल पद्माकर का कहना है कि विभाग को इसकी शिकायत नहीं मिली है, चूंकि मामला संज्ञान में आया है तो वस्तुस्थिति से वाकिफ होने जांच अवश्य कराई जाएगी। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति क्या है पता चल पाएगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से मामले काफी तूल पकड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!