Big news

2250 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी : इन दिग्गज कंपनियों को नोटिस जारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत दावे के लिए बीमा कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। साल 2022 में शुरू की गई जांच में अब तक 2,250 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला है, जिसमें 2018 से मार्च 2022 तक के चालानों पर कार्रवाई की गई है।

इसको लेकर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने एचडीएफसी बैंक, गो डिजिट इंश्योरेंस, पॉलिसी बाजार सहित कई बीमा मध्यस्थों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक डीजीजीआई के मुंबई, गाजियाबाद और बेंगलुरु कार्यालयों द्वारा भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने बिना कोई सेवा दिए कई बीमा कंपनियों के लिए फर्जी चालान जारी किए, जो जीएसटी कानून के तहत अभियोजन के साथ एक दंडनीय अपराध है।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में देश भर में कम से कम 120 इंश्योरेंस मध्यस्थों और एग्रीगेटर्स को सम्मन और नोटिस भेजा जा चुका है। इस बारे में एचडीएफसी बैंक, गो डिजिट इंश्योरेंस, पॉलिसी बाजार का पक्ष जानने के लिए इकोनॉमिक टाइम द्वारा भेजे गए मेल का जवाब नहीं मिला है।

सीजीएसटी एक्ट 2017 का रूल 16 कहता है कि जीएसटी का भुगतान करने वाले खरीदार के पास इन्वायस जरूर होना चाहिए। इसके जरिए ही खरीदार गुड्स या सर्विस, या फिर इनपुट टैक्स क्रेडिट का हकदार होगा।

error: Content is protected !!