Big news

राज्यों से भी सलाह लो, तब तक रोको सुनवाई : समलैंगिक शादियों को मंजूरी पर केंद्र सरकार का नया दांव… सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा- रखी ये मांग…

इम्पैक्ट डेस्क.

समलैंगिक शादियों को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं का विरोध कर रही केंद्र सरकार ने अब इस मामले में राज्यों को भी शामिल करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने अदालत में बुधवार नया हलफनामा देते हुए कहा कि इस मामले में किसी फैसले से पहले राज्यों की भी राय लेनी चाहिए। सरकार ने कहा कि हमने राज्य सरकारों को लिखा है और उनके जवाब का इंतजार हो रहा है। ऐसे में राज्यों के जवाब आने तक इस मसले पर सुनवाई रोक देनी चाहिए या फिर उन्हें भी इस मामले में पार्टी देना चाहिए। 

अदालत ने राज्यों को इस मामले में पार्टी बनाने से इनकार कर दिया है। इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि तो फिर हमें ही वक्त मिलना चाहिए कि राज्यों की भी राय ली जाए। केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों की राय आने तक मामले को स्थगित रखना चाहिए। इससे पहले मंगलवार को भी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि यह समवर्ती सूची का मसला है। केंद्र सरकार ऐसे मामलों में एकतरफा फैसला नहीं ले सकती। इसलिए राज्यों को भी इसकी प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए। 

सरकार ने कहा कि इस अहम मामले में राज्य सरकारें भी एक पार्टी हैं। समलैंगिक शादियों का मसला राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए उन्हें भी पार्टी बनाना चाहिए। यही नहीं मंगलवार को तो इस मामले पर दिलचस्प बहस हुई थी। केंद्र सरकार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को इससे दूर रहना चाहिए क्योंकि यह संसद का मामला है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि संसद समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। याचिका दाखिल करने वाले लोगों को ही सिर्फ देश की आवाज नहीं कहा जा सकता। ऐसे में इस मामले को संसद पर ही छोड़ देना चाहिए। 

सरकार की राय पर आपत्ति जताते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम किसी को यह परमिशन नहीं देते कि वह हमें बताए कि कौन से मामले की सुनवाई करनी है और कौन से की नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत क्या पति के तौर पर पुरुष और पत्नी के तौर पर महिला को हटाकर क्या पर्सन नहीं लिखा जा सकता। 

error: Content is protected !!