Big newsDistrict SukmaNaxal

सुकमा : सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी… पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ढेर हुआ DVCM कमांडर हड़मा मनकू… 5 लाख रुपए का था ईनाम… 10 दिन में ढेर हुए 3 नक्सली…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी ईलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके उपर 5 लाख रूपये का ईनाम भी रखा गया था। जिस नक्सली की मौत हुई है उसकी पहचान हड़मा उर्फ़ मनकू के रूप में हुई है। वहीं इस मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्र की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि नक्सली की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद जवानों ने नक्सली को मार गिराया। नक्सली की मौत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरहसल , जवानों की नजर कई दिनों से इस नक्सली पर थी। इसको पकड़ने के लिए जवानों को पहले से आदेश दे दिया गया था। जिस नक्सली की मौत हुई है वह डीवीसीएम का कमांडर है और जिले के माड़ ईलाके में सक्रिय था।इस पूरे मामले के बाद पूरे मामले की अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई।

दस दिन में तीन नक्सली ढेर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दस दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। 29 जुलाई को 5 लाख रुपये का इनामी को बिंद्रापानी गांव के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद फूलबगड़ी इलाके में एक अन्य उग्रवादी को मार गिराया गया था। 

error: Content is protected !!