PoliticsState News

ईडी के एक्शन पर संग्राम : रमन का सवाल- कब तक भरोगे 10 जनपथ की तिजोरी, बघेल ने यूं किया पलटवार…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से सूबे की सियासत गरमा गई है। ईडी ने सोमवार को एक विधायक समेत कांग्रेस कई अन्य नेताओं से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है। बघेल का कहना है कि महाधिवेशन की तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल कांग्रेस के महाधिवेशन के नाम पर सूबे में ‘कैश पिक-अप सर्विस’ चला रहे हैं। 

रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा- दाऊ (Bhupesh Baghel) की ‘कैश ऑन डिलिवरी’ की सेवाओं के बाद कांग्रेस महाअधिवेशन के नाम पर ‘कैश पिक-अप’ सेवा चल रही है। भूपेश की चोरी जब-जब पकड़ी जाती है कांग्रेस का विलाप शुरू हो जाता है। आखिर छत्तीसगढ़ महतारी के संसाधनों को लूटकर कब तक ’10 जनपथ’ की तिजोरी भरोगे… 

रमन सिंह का यह ट्वीट प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी के कुछ घंटे बाद आया है। ईडी ने भिलाई (दुर्ग जिले) के विधायक देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, रायपुर में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के ठिकाने समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह से छापेमारी अभियान चलाया है। 

ईडी की इस कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश ने भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। भूपेश बघेल ने एक ट्वीट में कहा- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर ईडी ने छापा मारा। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडाणी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। ये छापे ध्यान भटकाने की कोशिश है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

छापेमारी का सामना कर रहे कांग्रेस नेताओं के नामों का हवाला देते हुए बघेल ने कहा, ‘इसका मकसद कांग्रेस के चुनिंदा लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर के उनमें दहशत पैदा करना है। जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो हम भाजपा से क्यों डरें। रमन सिंह पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि जब भी छापेमारी होती है तो वह केंद्रीय एजेंसियों के प्रवक्ता बन जाते हैं। बघेल ने रमन सिंह के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा- वह (रमन सिंह) जो 15 साल में नहीं कर पाए, कांग्रेस सरकार के चार साल ने कर दिखाया और लोगों का दिल जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला लेवी मामले में जारी छानबीन के तहत यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की है जब सूबे की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी के दौरान कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। इससे पहले ईडी के छापों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि ईडी उन लोगों की जांच कर रहा है जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित कोयला लेवी घोटाले के लाभार्थी रहे हैं। ईडी का कहना है कि यह जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी।

error: Content is protected !!