Big newsEducation

सोनू सूद ने की NEET-JEE एग्जाम को पोस्टपोन करने की अपील, कहा- यह स्टूडेंट्स ही नहीं, सरकार के लिए भी एक परीक्षा है… see twit

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

देशभर में कोरोना वायरस के बीच JEE-NEET की परीक्षाओं को आयाजित कराने का विरोध किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं और सरकार से एग्जाम्स को पोस्टपोन करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार से इन परीक्षाओं को 60 दिन के लिए पोस्टपोन करने की गुजारिश की है। 

सोनू सूद ने ट्वीट किया, “यह केवल स्टूडेंट्स के लिए ही एग्जाम नहीं है, बल्कि सरकार लिए भी एक परीक्षा है। सरकार के पास NEET और JEE के एग्जाम को 60 दिनों के लिए पोस्टपोन कर उत्कृष्ठता प्राप्त करने का मौका है। ऐसा करके उनकी मुस्कुराहट को वापस ले आइए। स्टूडेंट और गवर्मेंट इस समय में तैयारी कर सकते हैं।” सोनू सूद के इस ट्वीट पर उनके फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इससे पहले सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं सरकार से नीट-जेईई एग्जाम को स्थगित करने की अपील करता हूं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए और छात्रों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!