InternationalMarketsNews

एलन मस्क को झटका : जितने में खरीदा ट्विटर, उससे दोगुना हुआ टेस्ला को नुकसान… 100 अरब डॉलर तक गिर गई कंपनी की वैल्यू…

इंपैक्ट डेस्क.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क कब्जा हो गया है। यह डील टेक जगत की तीसरी सबसे बड़ी डील है और इसके लिए मस्क 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) का भुगतान करेंगे। लेकिन, जहां एक ओर एलन मस्क ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की, तो दूसरी ओर इस डील पर मुहर लगने के बाद उन्हें तगड़ा झटका भी लगा है। उन्हें ये झटका उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों ने दिया है।

डील के बाद बुरी तरह टूटे शेयर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर रात जैसे बीते कई दिनों से जारी बहस पर उस समय विराम लग गया, जब ट्विटर बोर्ड ने एलन मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और इस प्लेटफॉर्म की कमान उनके हाथ में सौंपने पर मुहर लगा दी। डील के अगले दिन मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में जो गिरावट शुरू हुई, उसने थमने का नाम ही नहीं लिया। मंगलवार को टेस्ला इंक के शेयर 12 फीसदी तक टूट गए। इससे कंपनी के मार्केट कैप में भारी कमी आई।

इतनी घट गई मस्क की संपत्ति
संपत्ति की बात करें तो ट्विटर की कमान थामने के बाद ही एलन मस्क की कंपनी के शेयरों में गिरावट के बाद टॉप-10 अरबपतियों की सूची में पहले पायदान पर काबिज मस्क की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। इस डील को दो ही दिन हुए है और उनकी नेटवर्थ कम होकर 269 अरब डॉलर से कम होकर 239.2 अरब डॉलर रह गई है। ट्विटर डील के बाद से उनकी नेटवर्थ 10.83 फीसदी 29 अरब डॉलर कम हो गई है।

ऐसे पूरा हुआ ट्विटर के साथ सौदा
मस्क और ट्विटर के बीच हुए सौदे की बात करें तो, महज कुछ ही समय में एलन मस्क ट्विटर के हिस्सेदार से मालिक बन गए हैं। पहले टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने ट्विटर बोर्ड को पत्र लिखकर कंपनी को 100 फीसदी खरीदने का बड़ा ऑफर देकर सबको चौंका दिया। एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था, इसके बाद सोमवार को देर रात ये सौदा 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) में पूरा हो गया। मस्क के ऑफर के अनुरूप उन्हें ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपये) चुकाने होंगे।

error: Content is protected !!