Big news

शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया… शाम पांच बजे सभी को वर्षा पहुंचने का फरमान… आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटाया…

इम्पैक्ट डेस्क.

कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया। शाम पांच बजे सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है। अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक समाप्त

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आठ मंत्री शामिल नहीं हुए।

बागी शिंदे का दावा- 46 विधायक मेरे साथ

बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने न्यूज चैनल आजतक के बात करते हुए कहा है कि उनके साथ 46 विधायक है। वहीं फडणवीस से संपर्क होने की बात पर शिंदे ने कहा कि वे किसी भी भाजपा नेता के संपर्क में नहीं हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण सीएम उद्धव कर रहे वर्चुअल बैठक

कोरोना संक्रमित होने के कारण सीएम उद्धव वर्चुअल बैठक कर रहे हैं। बैठक में कई विधायक मौजूद हैं।

राज्यपाल के बाद सीएम उद्धव भी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कोराना भी प्रभावी हो गया है। राज्यपाल कोश्यारी के बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटाया

सियासी हलचल के बीच सीएम उद्धव के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया। 

error: Content is protected !!