GadgetsMobile

Second Hand Mobile: वारंटी वाले सेकेंड हैंड स्मार्टफोन लेने के लिए ये 4 वेबसाइट्स हैं सबसे बेस्ट…

इंपैक्ट डेस्क.

आज के दौर में हर कोई मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक, हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है। जहां बच्चे अपनी ऑनलाइन क्लास के लिए तो, वहीं बड़े लोग अपने काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, कई लोग अब भी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और वो सोचते हैं कि उन्हें एक सस्ता और अच्छा सा मोबाइल फोन मिल सके। इसका एक कारण है मोबाइल फोन का थोड़ा महंगा होना। अगर हम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मोबाइल फोन बाजार से खरीदते हैं, तो लगभग 20 हजार रुपये तक चाहिए होते हैं। ऐसे में अगर आप एक अच्छा और लेटेस्ट मोबाइल फोन चाहते हैं, तो हम आपको कुछ वेबसाइट्स बता सकते हैं। जहां से आप सेकेंड हैंड मोबाइल फोन वो भी वारंटी वाले खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको इन वेबसाइट्स के बारे में बताते हैं।

कैशीफाई वेबसाइट

  • अगर आप खुद के लिए या अपने किसी जानकार के लिए सस्ता मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए कैशीफाई वेबसाइट सबसे सही हो सकती है। यहां से आप कोई भी पुराना फोन सस्ते दाम में खरीदने के साथ ही अपना पुराना मोबाइल बेच भी सकते हैं।

यंत्रा वेबसाइट

  • अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीदना चाहते हैं, और वो भी अच्छी क्वालिटी में तो फिर आपके लिए yaantra.com वेबसाइट सही हो सकती है। आपको यहां पर पुराने फोन के साथ वारंटी भी मिल जाएगी।

2गुड वेबसाइट

  • आप ऐसा सस्ता मोबाइल फोन लेना चाहते हैं, जिस पर आपको वारंटी भी मिले, तो आपके लिए www.2gud.com सही वेबसाइट हो सकती है। यहां पर ईएमआई का विकल्प भी आपको मिल जाता है और आप अपनी पसंद का मोबाइल ले सकते हैं।

अन्य वेबसाइट

  • आपके लिए सेकेंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कई अन्य वेबसाइट भी सही हो सकती हैं। यहां भी आपको मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप तक सेकेंड हैंड मिल जाते हैं और वो भी अच्छे प्राइस और वारंटी के साथ मिल जाते हैं।
error: Content is protected !!