Big news

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी सचिन बिश्नोई हिरासत में, अजरबैजान से पकड़ा गया…

इम्पैक्ट डेस्क.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी कहे जाने सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस और भारत की एजेंसियां अजरबैजान के संपर्क में हैं और उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सचिन बिश्नोई पंजाबी सिंगर के हत्याकांड की साजिश रचने वाले लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। कहा जा रहा है कि हत्याकांड की साजिश होते ही वह दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर देश से बाहर चला गया था। उसका पकड़ में आना सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है।

इसके अलावा भी कई बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। वहीं अमृतसर में पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव में एनकाउंटर के दौरान भी तीन बदमाश मारे गए थे। उन्हें लेकर भी पुलिस ने बताया था कि ये तीनों ही सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में संलिप्त थे और उनकी तलाश में पुलिस पहुंची थी। टीम को देखते ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी और जवाबी ऐक्शन में वे मारे गए थे। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 30 मई को मानसा के जवाहरके गांव में गोलियां बरसाकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। करीब एक सप्ताह के बाद पुलिस इस हत्याकांड के बारे में खुलासा कर पाई थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!