State News

सीधा सवाल पर पढ़े राघवेन्द्र का जवाब ! अकलतरा या जांजगीर-चांपा कहां से होंगे विधानसभा के दावेदार ?

न्यूज इम्पैक्ट जांजगीर-चांपा 16 जून 23।

साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कई प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से राघवेंद्र पाण्डेय के दावेदार होने की चर्चा भी जोरों पर है, और समर्थकों में भारी उत्साह भी है, लेकिन वे अकलतरा या जांजगीर चांपा कहां से दावेदार होंगे यह साफ नहीं हो पाया है, ऐसे में हमने कांग्रेस नेता और समाजसेवी राघवेंद्र पाण्डेय से सीधा सवाल किया कि वे कौन से विधानसभा क्षेत्र से दावेदार होंगे ? एक सधे हुये नेता की तरह राघवेंद्र पाण्डेय ने सीधा जवाब दिया और कहा की जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है। इसलिए नेताओं से बात किया हुं ।

वरिष्ठ नेता तय करेंगे पार्टी में भुमिका

राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी संभालना हो या विधानसभा चुनाव लड़ने की बात हो मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार हुं। उन्होंने कहा कि पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी यह निर्णय वरिष्ठ नेताओं को लेना है। अभी संगठन का विस्तार होना है। इसलिए मैने पार्टी में जांजगीर- चाम्पा जिलाअध्यक्ष की बात रखी है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन में जिम्मेदारी नहीं मिलने पर विधानसभा के लिए भी बात रखूंगा पर इसके लिए अभी समय है । उन्होंने कहाकि पहले संगठन का इंतजार कर लेते हैं। उसके बाद विधानसभा चुनाव की बात करेंगे।

error: Content is protected !!