Politics

रमन सिंह ने पहले चरण के 20 में से 14 सीट जीतने का किया दावा… बघेल बोले- अपनी भी नहीं बचा पाएंगे…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में कई वीआईपी की साख दांव पर है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हैं। सिंह ने पहले चरण की 14 सीटें जीतने का दावा किया है। उनके दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बघेल ने कहा, ‘वह (रमन सिंह) अपनी ही सीट नहीं बचा पाएंगे। पिछली बार हमने 20 में से 17 सीटें जीती थीं, इस बार हम 18 या 19 सीटें जीतेंगे।’

बघेल ने कहा, ‘फेंकना है तो ज्यादा फेंक लेते डॉक्टर साहब। उनसे खुद की सीट तो बच नहीं रही है। पिछले समय हमने 20 में से 17 सीट जीती थीं। इस समय उससे भी पार जाएंगे। अभी तक शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं। मतदान का प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋण माफी किया है और फिर से इसकी घोषणा की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए 3200 रुपए क्विंटल धान का, एजुकेशन फ्री, छह हजार रुपए तेंदूपत्ता देने की बात, ये सारे जो मुद्दे हैं उससे लोग प्रभावित हैं। इसी कारण मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। फर्स्ट टाइम वोटर्स का प्रतिशत भी बढ़ेगा। इसमें हमारी 18-19 सीट आ सकती है। एक-दो पर बीजेपी आज सकती है।’ 

हम जो कहते हैं वो करते हैं

मतदान के बीच सीएम बघेल ने कहा, ‘मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि कांग्रेस ने पांच साल तक सेवा की है और इस बार भी सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए। हम जो वादा करते हैं उसे करते हैं, हालांकि, बीजेपी की गारंटी कोई गारंटी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘घर से निकलकर मतदान केंद्र जाएं। प्रजातंत्र का महायज्ञ है इसमें सभी को शामिल होना चाहिए। लोगों से अपील है कि मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कांग्रेस ने पांच साल आपकी सेवा की है फिर सेवा का मौका दें। हमने फिर से कर्जा माफी की बात की है। 3200 रुपए क्विंटल की दर से उनका धान बिकेगा, 6000 रुपए दी दर से तेंदूपत्ता लिया जाएगा। फ्री एजुकेशन होगा, 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त होगी। हम जो कहते हैं वो करते हैं। भाजपा की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस की गारंटी का भरोसा है।’

error: Content is protected !!