District Raipur

रोजाना 10 घंटे पढ़ाई कर रायपुर के अंशुल ने JEE Main में हासिल किए रैंक-1 में 100 परसेंटाइलत…

Impact desk.

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के जेईई मेन चौथे अटैम्प्ट में राजधानी निवासी अंशुल वर्मा ने आल इंडिया रैंक-1 में 100 परसेंटाइल हासिल किया। अंशुल ने बताया कि एनसीईआरटी सिलेबस और जेईई मेन के विशेष टापिक्स पर ज्यादा फोकस किया। इसके लिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की।

वहीं रीक्रिएशन के लिए क्रिकेट खेलना या पापा के साथ शतरंज खेलता था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अंशुल ने जेईई मेन के तीसरे सेशन में 300 में 300 अंक हासिल कर 100 परसेंटाइल स्कोर किया था।वहीं, जेईई मेन फरवरी में 99.95 और मार्च अटैम्प्ट में 99.93 स्कोर किया था। इन दोनों रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए जुलाई में फिर एक अटैम्प्ट दिया। बता दें कि अंशुल के माता दमयंती वर्मा शिक्षिका और पिता डा. कृष्ण कुमार वर्मा, पशु चिकित्सक है। वहीं अंशुल का कहना है कि फिलहाल जेईई एडवांस पर फोकस है। भविष्य में आइआइटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।

अंशुल ने बताया कि जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट में मेरे क्लासमेट ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया था। मैंने सोचा कि जब वो 100 परसेंटाइल स्कोर कर सकता है तो मैं क्यों नहीं। उसी दिन से तैयारी शुरू की और जो सोचा था वो कर दिया। इस दौरान किसी विषय को लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!