Madhya Pradesh

राहुल गांधी ने शहडोल में आदिवासी महिलाओं के साथ बीना महुआ

शहडोल

शहडोल में सोमवार को हुई कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा के बाद उन्हें रात यहीं पर गुजारनी पड़ी थी, इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य नेताओं से करीब डेढ़ घंटे तक प्रदेश की सीटों का फीडबैक लिया। राहुल गांधी सुबह यहां से उमरिया रवाना हुए और उमरिया से वे स्पेशल प्लेन से रवाना हो गए।

राहुल गांधी शहडोल से सुबह जल्दी उमरिया के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे सड़क मार्ग से निकले। रास्ते में उन्हें महुआ बीनते हुए आदिवासी महिलाएं दिखी। उन्होंने अपना काफिला रूकवा दिया और अचानक गाड़ी से नीचे उतर गए और महिलाओं के पास पहुंचे। उन्होंने उनसे पूछा कि आप कैसे हैं। महिलाओं ने बताया कि वे महुआ बीन रही है। इसके बाद राहुल ने भी उनके साथ उनके लिए महुआ बीना और उसने बातचीत की। इससे पहले शहडोल में राहुल गांधी ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार से लंबी चर्चा की।

सूत्रों की मानी जाए राहुल गांधी ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार से प्रदेश की सभी सीटों का फीडबैक इन दोनों नेताओं से लिया। खासकर छिंदवाड़ा, गुना और राजगढ़ सीट को लेकर उन्होंने ज्यादा बात की। इसके अलावा उन्हें इन दोनों नेताओं ने यह भी बताया कि खजुराहो में किस तरह से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया और अब आगे कांग्रेस की उस सीट पर क्या रणनीति है।  गौरतलब है कि शहडोल शहडोल में उनके हेलिकॉप्टर के लिए फ्यूल लाने में देरी हो गई थी, जिसके कारण वे यहां से उड़ नहीं पाए। वे शहडोल के एक निजी होटल में वे रुके थे। यहां उन्होंने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रवक्ता कुणाल चौधरी सहित यहां के स्थानीय लोगों के साथ में डिनर किया।

error: Content is protected !!