District Narayanpur

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...
नारायणपुर, 09 दिसम्बर   आज कलेक्टर अजीत वसंत पहली बार नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम कोढ़ेर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों की मांगो को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए ग्राम की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा टेमरूगांव के राशन दुकान की शिकायत पर कलेक्टर ने राशन दुकान की जांच करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किये। ग्राम कोढ़ेर में बिजली पहुंची उसकी जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने ग्राम कोढ़ेर का भ्रमण किया।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्याओं का अवगत कराया गया, जिसमें गांव में हैण्डपंप, आंगनबाड़ी, सड़क निर्माण, देवगुड़ी में विद्युत लगाने, टेमरूगांव तक नौ किलोमीटर सड़क और गली निर्माण कार्य की मांग किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी में 40 बच्चे और प्राथमिक शाला मे 28 बच्चे दर्ज हैं। ग्रामीणों द्वारा स्कूलपारा से पटेलपारा पहुंच मार्ग को सड़क बनाने तथा ग्राम पदेली से कोढ़ेर प्राथमिक शाला तक ढेड़ किलोमीटर तक डब्ल्यूबीएम सड़क बनाने की मांग की गई। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल पहंचाने की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक ही सोलर हैण्डपंप स्थापित है, इससे ही पानी की आपूर्ती की जा रही है।
error: Content is protected !!