Big news

परेशानी : आउटलुक समेत Microsoft की कई सेवाएं ठप… कंपनी ने कहा- फिक्स करने के लिए कर रहे काम…

इम्पैक्ट डेस्क.

Microsoft की कई सेवाएं भारत में ठप हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft Teams और Outlook के ठप होने की खबर है। कई यूजर्स लगातार इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं। Downdetector.com ने भी इस आउटेज की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 3,700 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। Outlook के भी करीब 3,000 यूजर्स ने सेवा ठप होने की शिकायत की है। इस आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट करके कहा है कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं बाधित हुई हैं। इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर #MicrosoftTeams ट्रेंड करने लगा है।

error: Content is protected !!