Breaking News

लॉगडाउन में खपा रहे थे शराब पुसपाल पुलिस ने 103 नग शराब सहित आरोपी को धरदबोचा

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

सुकमा जिले में इस समय पूर्ण लॉगडाउन चल रहा जहां सभी सोशल डिस्टेन्स को कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। जिससे जिले में सभी मदिरा दुकान को पूर्ण रूप से बंद किया है।

जिसका लाभ उठाने के लिए ओडिसा से शराब लाकर सुकमा जिले के पुसपाल क्षेत्र में खपा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रावीन मिंज ने एसपी सुकमा के दिशानिर्देश व एसडीओपी अनुराग के आदेश पर दबिश दी।

आरोपी गनपत सिंह कश्यप निवासी तालनार के निवास से 103 नग शराब बरामत किया। आरोपी पर आबकारी एक्ट धारा (24) तहत कार्यवाही किया गया। थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व एसडीओपी तोंगपाल डॉ. अनुराग के आदेशानुसार यह कार्यवाही की गई।

लॉगडाउन के दौरान इस प्रकार किसी भी गैरकानूनी व कालाबजारी कार्यो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। और दोषियों पर कार्यवाही भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!