Breaking NewsMadhya Pradesh

थानेदार अपनी सुविधा के अनुसार करा रहे थानों की सीमा में परिवर्तन, जनभावनाएं दरकिनार, पढ़ें क्या होने जा रहा परिवर्तन

कटनी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण करने के दिए निर्देश दिए जाने के बाद कटनी जिले में प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर थाना सीमा में परिवर्तन करने के लिए सभी थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार खाका तैयार करके प्रस्तुत कर दिया। मुख्यमंत्री की मंशा थी की थानों की सीमा में परिवर्तन जन भावनाओं को देखते हुए किया जाए, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अपनी बनाई योजना को जनता की मांग का अमली जामा पहनाते हुए जनता पर मढ़ने की तैयारी कर ली है।

कहने को जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में बैठक आयोजित कर प्रारंभिक तौर पर 21 ग्रामों को नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से 8 पुलिस थानों में युक्तियुक्तकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

मंगा रहे आपत्तियां
आमजन इससे संबंधित
लिखित आपत्ति पुलिस अधीक्षक कटनी के कार्यालय में आज 12 जनवरी की शाम 5 बजे तक दे सकते है। सूत्र बताते हैं की पुलिस विभाग द्वारा आपत्तियां मंगाई जाने के बाद कुछ थाना क्षेत्र में आपत्तियां भी लोगों ने दर्ज कराई लेकिन उन आपत्तियों को पुलिस विभाग कितनी संजीदगी से लेगा यह तो आगामी दिनों में देखने को मिलेगा।

यह किया जा रहा परिवर्तन
अनुविभाग स्तर पर आयोजित बैठकों मे वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम कन्हवारा, ग्राम पिपरहटा, खमतरा, पौंडी पडरिया, को पुलिस थाना कुठला में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। वहीं वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम चपना, दडौरी को पुलिस थाना बरही और वर्तमान पुलिस थाना उमरियापान में शामिल ग्राम मुरवारी और गनियारी को पुलिस थाना ढीमरखेड़ा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वर्तमान पुलिस थाना एन.के.जे में शामिल ग्राम अनगवां एवं मनेहरी को पुलिस थाना बड़वारा और वर्तमान कुठला पुलिस थाना में शामिल पुलिस चौकी बस स्टेण्ड को कोतवाली पुलिस थाना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव अनुविभाग स्तरीय बैठक में प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार वर्तमान पुलिस थाना कोतवाली में शामिल तिलियन पार ग्राम को पुलिस थाना कुठला में और वर्तमान पुलिस थाना कुठला में शामिल नगर निगम के इंदिरा गांधी वार्ड और राम मनोहर लोहिया वार्ड को पुलिस थाना कोतवाली में सम्मिलित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वर्तमान पुलिस थाना रंगनाथ नगर में शामिल औद्योगिक क्षेत्र बरगवां को पुलिस थाना माधवनगर में तथा वर्तमान पुलिस थाना कैमोर में शामिल सिमरिया गांव को विजयराघवगढ़ पुलिस थाना में तथा वर्तमान बड़वारा पुलिस थाना में शामिल ग्राम दडौरी को एन.के.जे पुलिस थाना में तथा वर्तमान पुलिस थाना बरही में शामिल ग्राम पिपरा, चोरा कनेरा, चोरी एवं बकेली को विजयराघवगढ़ पुलिस थाना में शामिल कर युक्तियुक्तकरण करनें का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

कल होगा अंतिम निर्णय
जनप्रतिनिधियों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में हुई चर्चा के बाद थानों की सीमा और अधिकार क्षेत्र के युक्तियुक्तकरण से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के बाद शनिवार 13 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इससे संबंधित बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में थानों की सीमा परिवर्तन करने पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। जनहित के इस मुद्दे के साथ मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया जाना बेहद चिंता जनक है।

आज लगनी है मुहर
थाना सीमा परिवर्तन के लिए प्रस्तावित किए गए इस पूरे खाके पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान अंतिम मोहर लग जाएगी। अब देखना यह है कि थाना क्षेत्र में परिवर्तन न करने के लिए जिन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है क्या पुलिस विभाग के अधिकारी उन आपत्ति दर्ज करने वाले लोगों को बैठक में आमंत्रित कर उनकी भावनाएं सुनते भी हैं या फिर अपनी भावनाओं के अनुसार और अपनी सुविधा के अनुसार परिवर्तन करा कर जिम्मेदारी की खानापूर्ति कर लेते हैं।

error: Content is protected !!