State News

पटवारियों के हड़ताल पर एस्मा , फेडरेशन का मिला समर्थन

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 9 जून 23।

आज राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा सक्ती का हड़ताल 26 वें दिन भी जारी रहा , विगत 7 जून को हड़ताल पर शासन द्वारा एस्मा लगाया गया है जिसके विरोध स्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सक्ति हड़ताली पटवारियों के समर्थन में जेठा पंडाल में पहुंचा एवम् सरकार के इस कार्यवाही को कर्मचारी विरोधी कदम बताया, फेडरेशन के जिला संयोजक श्री राधेलाल भारद्वाज ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का एस्मा लगाना लोकतंत्र के जमाने में अलोकतांत्रिक रवैया एवम् कर्मचारी विरोधी नीति को प्रदर्शित करता है , हड़ताल पर जाने से पहले कर्मचारी बारंबार अपनी मांगों को लिखित में शासन प्रशासन को देता है किंतु प्रशासन के अनदेखी रवैए के कारण कर्मचारियों को हड़ताल का रुख अपनाना पड़ता है हमारे पटवारियों साथियों के 8 सूत्रीय मांग जायज हैं जिन्हे शासन द्वारा अविलंब स्वीकार कर उन्हे मानने की जरूरत है लेकिन सरकार ने प्रतिनिधियों से बात करने के बजाय आंदोलन को कुचलने का जो रास्ता अपनाया है वह सही नही है , पटवारियों के एस्मा के बाद भी हड़ताल पर डटे रहने की सराहना करते हुए भविष्य में शासन प्रशासन के किसी भी अनैतिक व्यवहार पर सबसे आगे रहने की बात करते हुए अपने शब्दो को विराम दिया ,
इस अवसर पर फेडरेशन के जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज , संरक्षक रमेश तिवारी , उपाध्यक्ष सैयद जी , राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डी के पाली ,राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गवेल , सभी जिला कार्यकारिणी सभी तहसील अध्यक्ष एवं सक्ति जिला के समस्त पटवारी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!