State News

जीतने के बाद भी दिल जीत रहे हैं OP… देर रात पहुंचे अपने बनाए नालंदा परिसर और विद्यार्थियों से चर्चा की… सुबह एक्स पर बताया तो पता चला…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव जीतकर सबसे बड़ा चेहरा बने युवाओं के आईकान ओम प्रकाश चौधरी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस समय छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित ज्यादातर विधायक अपने—अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर आभार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। बहुमत हासिल करने वाली भाजपा के ज्यादातर विधायकों की रूचि उनकी भावी ​भूमिकाओं को लेकर है। बस्तर में केदार कश्यप, राजधानी में बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत लगातार प्रशासन को ताकीद करते दिख रहे हैं।

रमन सिंह प्रशासन को अब बैक डेट से काम नहीं करने की सलाह और चेतावनी दे रहे हैं। कई बड़े चेहरे दिल्ली में डटे हैं। इसके विपरित ओपी चौधरी कहीं ओपी चौधरी सर की भूमिका में हैं तो कहीं ओपी भैय्या की भूमिका में… सर की भूमिका में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और ओपी भैय्या की भूमिका में युवाओं के भविष्य के लिए नई राह तैयार करने विमर्श करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल आज सुबह करीब सवा नौ बजे ओम प्रकाश चौधरी ने अपने रायपुर कलेक्टर रहने के दौरान तैयार किए गए नालंदा की तस्वीरें सोशल प्लेटफार्म एक्स यानी ट्विटर पर डाली तो लोगों को पता चला कि यह बंदा तो चुनाव जीतने के बाद युवाओं के भविष्य की राह तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है।

सरकार का मुखिया कौन बनेगा? उन्हें किस जिम्मेदारी के तहत काम सौंपा जाएगा? यह सोचे बगैर ओपी नालंदा परिसर में युवाओं से बात करने बुधवार की देर शाम नालंदा परिसर पहुंच गए।

आज सुबह जारी की गई तस्वीरों में एक तस्वीर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाली है। और दूसरी नालंदा परिसर स्थि​त लाइब्रेरी में युवाओं से विमर्श करती हुई दिखाई दे रही है। वे लिखते हैं ‘आज कुछ वक्त निकालकर युवा भाई-बहनों के साथ उनके बेहतर भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया…’ इस कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। देखें तस्वीरें

इसके बाद एक और कैप्शन ‘कल देर रात नालंदा परिसर का जायजा लिया।और वहाँ आवश्यक सुधार और जरूरतों को समझा…’ के साथ कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं। देखें तस्वीरें

इस तस्वीरों के साथ किए गए पोस्ट पर युवाओं की प्रतिक्रिया को पढ़ें

 

http://
error: Content is protected !!