frod

एक हसीना और कई शिकार : ऐप पर दोस्ती के बाद होटल में बुलाकर करती थी ‘कांड’…

इम्पैक्ट डेस्क.

यदि आप भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और इसके जरिए नए दोस्त बनाते हैं तो जरा सावधान रहने की जरूरत है। चैटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर बने किसी दोस्त की बात पर आसानी से यकीन करना कई बार महंगा पड़ सकता है। गुरुग्राम में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसकी सीख यही है। पुलिस की गिरफ्त में आई बिनिता नाम की लड़की ने एक ऐप के सहारे कई लोगों से दोस्ती की, उन्हें होटल में मुलाकात के लिए बुलाया, फिजिकल रिलेशन के लिए उकसाया और फिर रेप की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल कर लिए। पुलिस ने उसके एक साथी महेश फोगाट को भी गिरफ्तार किया है। अब उनकी पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं।

दोनों को पिछले दिनों गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हनीट्रैप में फंसाकर युवक से 2.50 लाख रुपए लेते समय पुलिस ने उन्हें दोबच लिया। पीड़ित युवक ने बताया था कि बंबल ऐप के जरिए उसकी लड़की से दोस्ती हुई थी। 25 मई को लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब उसने उसे डीएलएफ फेज-3 में आने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। युवक को उसने फर्रुखनगर एक होटल में बुला लिया। वहां उन्होंने एक रूम लिया और बीयर पी। इसके बाद युवती उसे टच करने लगी और युवक भी बहकने लगा। कुछ देर बाद युवती ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उस पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करा देगी।

शाम को फर्रुखनगर थाना पुलिस ने फोन कर बताया कि युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस पर वह अपने दोस्त के साथ उसी होटल में गए जहां वह युवती के साथ गया। उन्होंने होटल पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह 10 दिन पहले एक दूसरे युवक के साथ वहां पर आई थी। उन्होंने थाने में पता किया तो उस व्यक्ति पर भी दुष्कर्म करने की धाराओं में मामला दर्ज था। बताया जा रहा है कि युवती ने उससे भी एक लाख रुपये लिए हैं। जिसके बाद पीड़ित से मामले को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपए मांगे गए, लेकिन 2 लाख 50 हजार रुपये में बात तय हुई। पुलिस स्टेशन के पीछे रकम देना निश्चित हुआ। 

एमएनसी में काम, 4 लोगों के खिलाफ रेप केस
बिनिता कई लोगों को अपनी साजिश का शिकार बना चुकी है। दो साल में चार लोगों को खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा चुकी है। गुरुग्राम पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है। बीते एक साल में साढ़े तीन लाख रुपए वसूल भी कर चुकी है। जबकि तीसरे मामले में पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। लड़की बीते एक साल से गुरुग्राम में रह रही है और एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर एडवाइजर काम करती थी और मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। एसीपी पटौदी हरिंदर ने बताया कि युवती ने एक युवक से दोस्ती कर झूठे मामले में फंसाया था,जिससे युवक काफी तनाव में था। वह आत्महत्या करने की सोच रहा था। इस पर उन्होंने युवक को सांत्वना दी। एसीपी ईस्ट डॉ.कविता ने बताया कि झूठे मामले और गलत शिकायत देने वालों पर भी अब कानूनी कारवाई की जाएगी। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि बीते दो साल में 13 युवती और महिलाओं ने झूठे और फर्जी मामले दर्ज करवाएं गए। जिसमें दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज थे।

महेश फोगाट देता था साथ
गिरफ्तार आरोपि महेश फोगाट न्याय व स्वास्थ्य को लेकर एनजीओ भी चलाता है। युवती को वह ही लोगों को फंसाने की प्लानिंग बताता और वह पहले भी कई लोगों को इस मामले में फंसा चुका है। आरोपी पहले भी एक पोक्सो के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मामले फंसने के बाद आरोपित ही लोगों से पैसे की बात करता था।

error: Content is protected !!