Naxal

27 सितंबर को भारत बंद को नक्सलियों ने दिया समर्थन…केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात…

Impact desk.

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने प्रेस नोट जारी करके 27 सितंबर को होने वाले किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि 27 सितंबर को नक्सलियों ने भी भारत बंद का आह्वान किया है। प्रेस नोट में कहा गया है कि किसानों के संगठनों के साथ हमारी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी।

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर के ‘भारत बंद’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, संगठन ने कहा कि भारत बंद शांतिपूर्ण होगा और किसान यह सुनिश्चित करेंगे कि जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।

मोर्चा बीते शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि बंद सुबह छह बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा, इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, बाजारों, दुकानों, कारखानों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक और निजी परिवहन की अनुमति नहीं दी जाएगी, किसी भी सार्वजनिक समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!