Politics

सैम पित्रोदा के बयान पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा- राहुल का मूल DNA इटालियन

मंडी
सैम पित्रोदा के बयान पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस हमेशा भारत को टुकड़ो में देखती है और इसलिए उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग से भरी है। हमारी सभ्यता सबसे पुरानी है। हम इस गुलामी के चिह्न से कब निकलेंगे? सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी इटालियन हैं इसलिए हम सब पर यह थोप दिया गया है कि कोई अफ्रीकन है तो कोई अरब है। क्यों? क्योंकि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का मूल DNA इटालियन है इसलिए वे पूरे भारतवर्ष पर एक पहचान थोप रहे हैं। यह बहुत ही निंदनीय बयान है, हम सब भारतीय है और यही हमारी पहचान है।

दरअसल इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। दरअसल सैम पित्रोदा के एक वीडियो में बयान सामने आया है कि भारत में पूर्व में रहने वाले लोग चीन जैसे और साउथ इंडिया में रहे वाले अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। उनके इस बयान को बीजेपी ने नस्लभेदी बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।

error: Content is protected !!